जबलपुर| शहर के गढ़ा क्षेत्र में वकील अरुण दीक्षित पर हुए जानलेवा हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वकील पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दुबई भागने की फिराक में थे बदमाश - jabalpur news
वकील अरुण दीक्षित पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद दुबई भागने की फिराक में मुम्बई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को भुसावल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के पीछे 2016 से चले आ रहे विवाद को कारण बताया है. आरोपी अंकित, राजा और अमित ने बताया 2016 में वकील अरुण दीक्षित से होली में विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही रंजिश चली आ रही थी. इसी विवाद के चलते तीनों ने वकील को जान से मारने का षड्यंत्र रचा और पता पूछने के बहाने उस पर हमला कर दिया.
इस हमले में समय रहते वकील अरुण की जान बच गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने दुबई जाने का प्लान किया और मुम्बई के रास्ते जब वो निकले तभी पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया.