मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता पर हत्या के चश्मदीदों को धमकाने का आरोप, मामला दर्ज - BJP leader

जबलपुर में एक बीजेपी नेता पर हत्या के आरोपी से जुड़े होने और हत्या के गवाहों को धमकाने का आरोप लगा है, नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ दुर्गेश

By

Published : Aug 2, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 1:12 PM IST

जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर बदमाश विजय यादव जिसे पुलिस बीते 1 साल से हत्या सहित कई मामलों में तलाश कर रही है. उसी आरोपी की बीजेपी नेता दुर्गेश उर्फ ट्विंकल शाह के साथ दोस्ती देखने को मिली है. आरोपी पर दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या का आरोप है. घटना के बाद से ही विजय फरार बताया जा रहा है. इसी हत्याकांड से जुड़े चश्मदीद गवाहों को धमकाने का आरोप बीजेपी नेता दुर्गेश शाह पर लगा है.

बीजेपी नेता पर हत्या के आरोपी से जुड़े होने और हत्या के गवाहों को धमकाने का आरोप


कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या के मामले में जो लोग चश्मदीद गवाह हैं उन्हें बीजेपी के नेता दुर्गेश शाह ने धमकाया है, जिसको लेकर गवाही देने वाले लोगों ने अपनी शिकायत लॉर्डगंज थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर लॉर्डगंज थाना पुलिस ने बीजेपी नेता दुर्गेश शाह उर्फ टिंकल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


गौरतलब है कि बीजेपी नेता दुर्गेश शाह के नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो देखे गए हैं, जबकि प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ उसके अच्छे संबंध भी हैं, यही वजह है कि पुलिस ने अभी तक इस बीजेपी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Last Updated : Aug 2, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details