मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक-5: लौटी जबलपुर के भंवरताल पार्क की रौनक, मॉर्निंग वॉक के लिए दिखी लोगों की भीड़ - morning walk at Bhanwratal Park

जबलपुर के भंवरताल पार्क, मोतीलाल नेहरू पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. यहां रोजाना दो से तीन हजार लोग पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति कोरोना काल में ज्यादा सर्तक हैं.

Jabalpurs park
जबलपुर के पार्क में लौटी रौनक

By

Published : Oct 19, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:52 AM IST

जबलपुर।कोरोना वायरस के संकट के बीच जबलपुर में अनलॉक चार के बाद अनलॉक पांच की गाइडलाइन लागू हो गई है. जबलपुर के भंवरताल पार्क, मोतीलाल नेहरू पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. यहां लोगों की तदाद दो हजार से तीन हजार तक पहुंच रही है. इसकी एक वजह ये भी है, कि लोग स्वास्थ्य के प्रति कोरोना काल में ज्याद सर्तक हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई पार्क में एक्सरसाइज करते दिख जाएंगे. कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बच्चे भी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. पार्क में रोज कसरत करने वाले छात्र मोहत बताते हैं कि पार्क में आने का मुख्य उद्देश्य इम्युनिटी बढ़ाना है.

जबलपुर पार्क में लौटी रौनक

हालांकि पिछले छह महीनों से पार्क पूरी तरह बंद थे. इस वजह से लोग अपने घरों में ही कैद थे, जिसका सीधा असर प्रकृति पर पड़ा है, इस वजह से प्रकृति की मनोहर छटा देखते ही बन रही है. उद्यान के पास तालाब में कमल खिले हैं, पहाड़ पर हरियाली बिखरी पड़ी है, और हर जगह फूल मुस्कुरा रहे हैं, पार्क में साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि कोरोना की वजह से पहले की अपेक्षा कम लोग ही पार्क में पहुंच रहे हैं.

जबलपुर पार्क की खूबसूरती

जहां एक तरफ लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर पार्क में टहलने और कसरत करने पहुंचते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पार्क के किनारे जूस बेचने वालों का रोजगार भी अच्छा चल रहा है, क्योंकि सुबह के वक्त लोग भारी तदाद में पार्क पहुंचते हैं उससे जूस कार्नर भी अच्छा चल रहा है.

पार्क में कसरत करते लोग

लोगों का ऐसा मानना है कि अब यह तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है, और लोग सेहत के प्रति सतर्क नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल टैगोर गार्डन और खमरिया फैक्ट्री के पार्कों का भी है. जबलपुर के भंवरताल पार्क, एक साथ कई प्राकृतिक खूबसूरती को खुद में संजोए हुए हैं. कोरोना महामारी के चलते अनलॉक पांच में लोग भारी तदाद में पार्क में सैर करने के लिए पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details