जबलपुर।कोरोना वायरस के संकट के बीच जबलपुर में अनलॉक चार के बाद अनलॉक पांच की गाइडलाइन लागू हो गई है. जबलपुर के भंवरताल पार्क, मोतीलाल नेहरू पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. यहां लोगों की तदाद दो हजार से तीन हजार तक पहुंच रही है. इसकी एक वजह ये भी है, कि लोग स्वास्थ्य के प्रति कोरोना काल में ज्याद सर्तक हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई पार्क में एक्सरसाइज करते दिख जाएंगे. कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बच्चे भी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. पार्क में रोज कसरत करने वाले छात्र मोहत बताते हैं कि पार्क में आने का मुख्य उद्देश्य इम्युनिटी बढ़ाना है.
हालांकि पिछले छह महीनों से पार्क पूरी तरह बंद थे. इस वजह से लोग अपने घरों में ही कैद थे, जिसका सीधा असर प्रकृति पर पड़ा है, इस वजह से प्रकृति की मनोहर छटा देखते ही बन रही है. उद्यान के पास तालाब में कमल खिले हैं, पहाड़ पर हरियाली बिखरी पड़ी है, और हर जगह फूल मुस्कुरा रहे हैं, पार्क में साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि कोरोना की वजह से पहले की अपेक्षा कम लोग ही पार्क में पहुंच रहे हैं.