जबलपुर।जिले में अग्नि हादसों से निपटने के लिए नगर निगम अब अपडेट हो रहा है. जबलपुर नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम हो गया है. जहां अग्नि हादसों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन का उपयोग करेगा. प्रदेश की पहली टर्न टेबल लैडर मशीन जबलपुर में उपलब्ध है, जो न केवल अग्नि हादसों से निपटने के लिए सक्षम है, बल्कि हादसे में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उपयोगी साबित होगी.
सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल
करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए की लागत से इस मशीन को जबलपुर नगर निगम ने लिया है. मशीन की क्षमता और उसकी खूबियां जानने के लिए शहर की सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल की गई. इस मौके पर नगर निगम महापौर समेत सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. करीब 18 मंजिला ऊंची इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक मशीन पहुंचाई गई. इस मौके पर खुद महापौर ने मशीन में खड़े होकर मशीन की क्षमताओं को जाना. महापौर ने बताया कि यह फायर फाइटिंग मशीन 56 मीटर की ऊंचाई तक रेस्क्यू कर बहु मंजिला इमारत में अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति को काबू कर सकती है.