जबलपुर। बीते 48 घंटे में लगभग 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बनने से रहवासियों को परेशानी हुई. सबसे ज्यादा समस्या जबलपुर के गंगा सागर तालाब ओवरफ्लो हो जाने से आसपास के इलाके में हुई, यहां तालाब का पानी घरों में पानी भर गया.
जलभराव से परेशान लोगों ने तालाब के एक मुहाने को तोड़ दिया, इसकी वजह से एक दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो गई और मुहाने के नीचे रहने वाली कॉलोनी में पानी भरना शुरू हो गया. कई लोगों के घर में रखा सामान खराब हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 40 सालों में आज तक ऐसी समस्या नहीं हुई, जो अब हो रही है.
जबलपुर में तालाब के ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा पानी पूरी रात परेशान रहे लोगों ने नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया तो उन्होंने तालाब का मुहाना और ज्यादा तोड़ दिया, ताकि पानी जल्दी से निकल जाए, लेकिन इससे समस्या और ज्यादा बढ़ गई और जिन घरों में कम पानी भरा था, उनमें और ज्यादा पानी भर गया.
अतिक्रमण से परेशानी
गंगा सागर तालाब गोंडवाना काल का पुराना तालाब है, ये तालाब कभी 40 से 50 एकड़ तक हुआ करता था, लेकिन चारों तरफ से कब्जा होने पर तालाब में जलग्रहण क्षमता घट गई और ये कम बारिश में भी ओवरफ्लो होने लगा. जहां से ओवरफ्लो के बाद पानी की निकासी होती थी, उस जगह को संकरा कर दिया गया, इसकी वजह से पानी निकलने के बजाए बस्ती में भर जाता है. इस समस्या का कोई समाधान नहीं है. लोगों को छोटी सी बारिश में ही अब हर बार परेशान होना पड़ेगा. कभी गढ़ा इलाके में पानी का मुख्य स्रोत रहा गंगा सागर तालाब अब लोगों को समस्या लगने लगा है.