मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की आड़ में शराब की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार - Desi Liquor Store

पुलिस ने शराब की चोरी कर रहे चार चोरों को गंगानगर स्थित शराब की दुकान से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 130 पेटी शराब और एक छोटा हाथी वाहन और तीन स्कूटर बरामद किए हैं.

Thieves stealing liquor by taking advantage of lockdown
लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब चुरा रहे चोर

By

Published : Apr 18, 2020, 4:29 PM IST

जबलपुर। जिले में 21 मार्च से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. जिसके चलते सभी दुकान-संस्थान पूरी तरह से बंद हैं. लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की चोरी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने चार चोरों को देसी शराब की दुकान में सेंधमारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक छोटा हाथी वाहन सहित तीन स्कूटर भी बरामद किए गए हैं. जो शराब परिवहन में इस्तेमाल किए जाते थे.

लॉकडाउन की आड़ में शराब की चोरी

दरअसल, गढ़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगासागर स्थित देसी शराब की दुकान का गेट खोलकर दिनदहाड़े एक वाहन में शराब को भर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर चार युवक एक छोटा हाथी वाहन में देसी शराब की पेटियां लाद रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 130 पेटी देसी शराब बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बहुत ही सफाई से पहले तो दुकान के पीछे दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर शराब को वाहन में लादकर ले जाने की फिराक में थे. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आबकारी और गढ़ा थाना पुलिस अलग-अलग कार्रवाई में जुटी हुई है. बहरहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह चारों आरोपी कौन है और इतनी बड़ी संख्या में शराब को लेकर कहां जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details