मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: IAS के घर अपनी पुरानी साइकिल रख नई साइकिल ले गया चोर - IAS house stolen in Jabalpur

जबलपुर एक IAS अधिकारी के घर में चोर अपनी पुरानी साइकिल रख और उनकी नई साइकिल चुरा कर भाग निकला. चोर ने बड़ी होशियारी से इस चोरी को अंजाम दिया है. वहीं गोरखपुर थाना पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी है.

Jabalpur
आईएएस के घर चोरी

By

Published : Jan 4, 2021, 3:00 PM IST

जबलपुर। जिले में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि इनके लिए क्या आम आदमी और क्या अधिकारी. ताजा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र के कटंगा स्थित अपर कलेक्टर के घर में सामने आया. जब एक चोर ने उनके घर से साइकिल की अदला-बदली कर ली. चोर ने बेखौफ होकर अपनी पुरानी साइकिल उनके घर में रखी और वहां से नयी साइकिल लेकर फरार हो गया.

अपर कलेक्टर के घर से हुई साइकिल चोरी

जानकारी के मुताबिक कटंगा स्थित आईएएस (IAS) अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित के घर में एक शातिर चोर ने बड़ी होशियारी से अपनी पुरानी साइकिल उनके घर छोड़ी और वहां से नयी साइकिल उड़ा ले गए, यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

साइकिल के पहियों में नहीं थी हवा

चोर ने बड़े होशियारी से रात का फायदा उठाकर अपर कलेक्टर के बंगले के पास पहले तो अपनी पुरानी साइकिल खड़ी उसके बाद इतमिनान से गेट खोला और बंगले में रखी नई साइकिल को उठाकर बाहर किया और अपनी साइकिल गेट के अंदर करके फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बंगले के अंदर से जो साइकिल चोरी हुई है उसके दोनों पहियों में हवा नहीं थी, बावजूद चोर साइकिल अपने साथ ले गया.

आईएएस के घर चोरी थाना में हड़कम्प

आईएएस अधिकारी के बंगले से साइकिल चोरी होने के बाद गोरखपुर थाना में हड़कम्प मचा हुआ है और स्टॉफ आईएएस के बंगले में हुई साइकिल की अदला-बदली का पता लगाने का प्रयास कर आरोपी को पकड़ने में जुट गयी है. इस संबंध में गोरखपुर थाना प्रभारी का कहना है कि वे मामलें की जांच कर रही है और उक्त चोर का पता लगाने का पुर जोर प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details