मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में लगाई गई थर्मल स्कैनर मशीन, एक साथ कई लोगों का लिया जा सकेगा तापमान - collector bhrat yadav

जबलपुर हाईकोर्ट में कलेक्टर के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने एक थर्मल स्कैनर मशीन लगाई है. जो कि पांच मीटर की दूरी से एक साथ कई लोगों का तापमान लेने में सक्षम है.

Thermal scanner machine installed in High Court Jabalpur
हाईकोर्ट में लगाई गई थर्मल स्कैनर मशी

By

Published : May 21, 2020, 11:38 AM IST

जबलपुर। देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिसके लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू हो गया है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील के साथ थोड़ी छूट भी दी गई है. इसी के तहत कलेक्टर के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने हाईकोर्ट में एक थर्मल स्कैनर मशीन लगाई गई है. जो कि पांच मीटर की दूरी से एक साथ कई लोगों का तापमान लेने में सक्षम है. ये मशीन हाईकोर्ट आने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगाई गई है. जिससे कोरोना की आशंका होने पर व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट किया जा सकेगा.

सरकार का भी कहना है कि, अब हमें कोरोना के साथ ही जीना होगा. ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. इसी के तहत इस थर्मल स्कैनर को उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच पर लगाया गया है. जिसके माध्यम से न्यायालय में आने वाले सभी व्यक्तियों की स्कैनिंग की जाएगी. इस पहल से न केवल कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सकेगा.

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार प्रशासन प्रियदर्शन शर्मा जी उपस्थित रहे. वही उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र वाणी ने जिला प्रशासन और कलेक्टर भरत यादव की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details