मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP सांसद के गोद लिए गांव में नहीं है Vaccine के प्रति जागरुकता, ग्रामीणों ने मेडिकल स्टाफ के साथ की अभद्रता - BJP सांसद

वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुकता की कमी के कारण मेडिकल स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की है. जिसका वीडिया सामने आया है.

Vaccine not awareness
Vaccine के प्रति जागरुकता

By

Published : Jun 10, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 3:52 PM IST

जबलपुर। कोविड संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका वैक्सीन है. सरकार द्वारा फ्री में वैक्सीन को लगवाने के लिए राज्य सरकार लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन प्रदेश के कई ग्रमीण अंचल ऐसे हैं जहां वैक्सीन को लेकर गांव वालों में भ्रंतिया है. जिसके चलते मेडिकल विभाग को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

सांसद राकेश सिंह के गांव में मेडिकल टीम को भगाया

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के निर्देश पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल अधिकारी डॉ. अमित जैन जब बीजेपी सांसद राकेश सिंह, के गोद लिए गांव कोहला में वैक्सीन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचे तो वहां उन्हें महिलाओं की अभद्रता का सामना करना पड़ा. डॉ. अमित जैन वैक्सीन संबधित जानकारी ग्रामीणों को देने पहुंचे थे लेकिन महिलाएं मेडिकल डॉक्टर के साथ अभद्रता करती नजर आ रही है.

ग्रामीणों में नहीं है वैक्सीन को लेकर जागरुकता

80 लाख की शादी! युवक के साथ ठगी करने वालों की तलाश में पुलिस

ग्रामीण महिलाओं अभद्रता करते हुए वीडियो आया सामने

जानकारी के मुताबिक जब डॉक्टर अमित जैन बीजेपी सांसद के गांव कोहला पहुंचे और वैक्सीन लगवाने के लिए नाम पूछा तो महिलाएं भड़क गई और डॉक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई. डॉक्टर अमित जैन बार-बार महिलाओं को वैक्सीन के लाभ बताते रहे लेकिन महिलाए मेडिकल स्टाफ की बात मनाने को तैयार नहीं थे.

ये है सांसद के गोद लिए गांव की तस्वीर

कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉक्टर अमित जैन, महिला को बार-बार समझाइश दे रहे थे लेकिन महिलाएं थी कि चीख-चीखकर एक ही बात कह रही थी कि नहीं लगवाना इंजेक्शन निकल जाओ यहां से. काफी समझाने के बाद जब महिलाए नहीं मानी तो थक हराकर डॉक्टर और मेडिकल वहां से चले गया.

सांसद के गांव में अभी महज 35% हुआ वैक्सीनेशन

शहपुरा ब्लॉक के तहत आना वाला कोहला गांव में अभी तक वैक्सीनेशन सिर्फ 35% हुआ है. कोहला गांव की आबादी लगभग 1100 की है. वहीं अगर बात करे शहपुरा ब्लॉक की तो यहां की कुल जनसंख्या करीब 2 लाख 40 हजार है. जिसमें अभी तक लगभग 37429 लोगों को वैक्सीन लगी है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details