जबलपुर। शहर में लोगों के घरों के साथ-साथ अब भगवान का घर भी चोरों के निशाने पर हैं, जहां चोर नकदी और कीमती जेवर चुराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं वो अब भगवान के मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं. हैरानी की बात यह भी है कि मंदिरों में चोरी करने वाले चोर सिक्के नहीं चुराते, बल्कि नोट और गहनों पर ही हाथ साफ करते हैं.
जबलपुर के शहपुरा के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोरों का गिरोह दान पेटी से लगभग पचास हजार की नकदी चोरी कर ले गए, लेकिन हजारों रुपये के सिक्के उसमें ही छोड़ गए. वारदात शुक्रवार की रात एक बजे से चार बजे के बीच हुई. शनिवार को सुबह जब माली मंदिर के पट खोलने के लिए पहुंचा तो मंदिर ताले टूटे हुए देख हैरत में रह गया.
माली ने चोरी की सूचना जैसे ही समाज के लोगों को दी तो समिति के पदाधिकारी तत्काल मंदिर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया. बता दें, चोर गिरोह ने मुख्य दरवाजे पर लगे तालों को तोड़ने की बजाय ऊपर के गेट पर लगे ताले तोड़े और अंदर घुस गए. इसके बाद चोरों ने एक ताला दानपेटी का तोड़ा और उसमें से रुपये निकाले. चोरी से पहले चोरों ने कुछ सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये और कुछ का एंगल बदल दिया जिससे उनका चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड न हो सके.
बताया जा रहा है कि जैन मंदिर में इससे पहले भी चोरी हो चुकी है, उस समय भी मंदिर की तिजोरी से चोर पैसे चुरा कर रफू चक्कर हो गए थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस, चोरों का कोई पता नहीं लगा पाई थी, जिसका नतीजा यह निकला कि चोर दोबारा से मंदिर की दान पेटी में हाथ साफ करने में सफल हुए. बहरहाल पुलिस का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है.