मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2019 की विदाई के साथ लोगों ने धूमधाम से किया 2020 का स्वागत,खराब मौसम भी नहीं रोक पाया उत्साह - जबलपुर होटल में पार्टी

जबलपुर में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से नए साल का स्वागत किया.सभी छोटे-बड़े होटल-रिर्जोटस में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया.

The year 2020 was welcomed with great pomp in Jabalpur
न्यू ईयर सेलिब्रशेन

By

Published : Jan 1, 2020, 2:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:55 AM IST

जबलपुर। 31 दिसंबर की रात लोगों ने नाच-गाकर साल 2019 को विदाई दी.वहीं 2020 का स्वागत भी किया. जबलपुर में इस मौके पर कई पार्टियों का आयोजन किया गया. शहर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा बड़े क्लबों में न्यू ईयर की पार्टियां मनाई गई.

धूमधाम से मनाया जश्न


देर रात तक संगीत की धुनों पर लोग नाचते रहे. इसके साथ ही शहर की बड़े होटलों में भी आयोजन किए गए. जिनमें टीवी सीरियल के कलाकारों के साथ ही दूसरे गायक कलाकारों को भी बुलाया गया. हालांकि शाम से ही मौसम खराब हो गया था और बारिश होने लगी थी. इस वजह से न्यू ईयर की पार्टियों में भी खलल हुआ.


लिहाजा पार्टियों में जो रोनक होनी चाहिए थी, वैसी रौनक नजर नहीं आई. नए साल के जश्न के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी लोग डटे रहे. वहीं 12 बजते ही सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी. इस मौके पर लोगों ने कई संकल्प भी लिए कुछ लोगों ने कहा की पिछला साल सोशल मीडिया के दुरुपयोग का साल रहा. इस दुरुपयोग की वजह से कई जगह दंगे फसाद भी हुए. इसलिए नए साल में लोगों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल देश और समाज की तरक्की के लिए करना चाहिए.

Last Updated : Jan 1, 2020, 3:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details