जबलपुर। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इसके बावजूद भी वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि जबलपुर में शनिवार रात एक मजदूर की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने मृतक पर चाकुओं से भी वार किए और जब उसकी मौत हो गई, तो वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
लॉकडाउन में भी नहीं थम रहे अपराध, मजदूर के सिर पर पत्थर मारकर हत्या - जबलपुर में मर्डर
जबलपुर में एक मजदूर की शनिवार रात हत्या हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संदेह के आधार पर पवन विश्वकर्मा नामक युवक की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक का नाम सुरेंद्र बर्मन बताया जा रहा है जो कि मजदूरी करता था. शनिवार रात को स्थानीय लोगों ने सुरेंद्र का शव परसवाड़ा के दुर्गा नगर के पास देखा तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना संजीवनी नगर थाना को दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी भुमेंश्वरी चौहान और उनका स्टाफ मौके पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र बर्मन शनिवार शाम घर से मजदूरी के सिलसिले में निकला था. रात को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. इसी समय स्थानीय लोगों ने मृतक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मृतक सुरेंद्र बर्मन उन्नति नगर का रहने वाला था. वहीं शुरुआती जांच में पुलिस के सामने किसी पवन विश्वकर्मा का नाम आ रहा है, जिस पर हत्या का संदेह किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही शक के आधर पर पवन विश्वकर्मा की तलाश शुरू कर दी है.