जबलपुर। पूरे देश में CAA का विरोध किया जा रहा है. वहीं संस्कारधानी जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में CAA पर जनसमर्थन सभा का आयोजन किया गया. जहां सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री के मौजूदगी में पाकिस्तान के सिंध प्रांत आए कई सालों तक शोषित-पीड़ित शरणार्थियों का सम्मान किया गया.
CAA पर जनसमर्थन सभा का आयोजन, पाकिस्तान से आए पीड़ित शरणार्थियों का किया गया सम्मान - pakistan
जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में CAA के पक्ष में जनसमर्थन सभा का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पाकिस्तान के सिंध प्रांत आए पीड़ित शरणार्थियों का सम्मान किया गया.
नागरिकता संशोधन कानून का नियम है कि पाकिस्तान से आए हुए हिंदू, पारसी, ईसाई, सिख, जैन, सिंधी समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए यह सभी लोग अब लंबे समय से मध्यप्रदेश के बालाघाट में रह रहे हैं. सभी शरणार्थियों का कहना है कि वह लंबे समय तक थाने और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता हासिल नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि इस कानून के आने बाद अब वह ऑनलाइन नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे और भारत की नागरिकता पा सकेंगे.