मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, मेजर ध्यानचंद की बहन के नाम से होगा इस सड़क का नामकरण - Hockey wizard Major Dhyanchand

मेजर ध्यानचंद की बहन सुरजा देवी चौहान के नाम से एक सड़क का नामकरण किया जाएगा. नगर निगम ने सड़क नामकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Street naming
सड़क का नामकरण

By

Published : Aug 31, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:45 PM IST

जबलपुर। शहर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां मेजर ध्यानचंद की छोटी बहन सुरजा देवी चौहान के नाम से एक सड़क नामकरण की काफी वक्त से मांग चल रही थी, जो कि पूरी नहीं हुई. खास बात यह है कि सुरजा देवी चौहान के नाम पर सड़क का नाम सांसद सहित कई मंत्री और विधायकों ने तय किया था.

सड़क का नामकरण

नगर निगम ने सड़क नामकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दी, लिहाजा मेजर ध्यानचंद की बहन सुरजा देवी के नाम से सड़क नामकरण की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब संभाग कमिश्नर जो वर्तमान में निगम प्रशासक भी हैं, उन्होंने स्वर्गीय सुरजा देवी चौहान के नाम से सड़क नामकरण का संकल्प पारित कर दिया है. कहा जा रहा है कि अब जल्द ही शहर की राइट टाउन सड़क सुरजा देवी चौहान के नाम से जानी जाएगी.

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की छोटी बहन सुरजा देवी चौहान का विवाह जबलपुर में हुआ था, जिसके चलते ध्यानचंद सहित कई बड़ी हस्तियां यहां आया करती थीं. यही वजह है कि सुरजा देवी के बेटे विक्रम सिंह चौहान सहित जबलपुर के कई लोगों ने सड़क नामकरण के लिए जिला और निगम प्रशासन से मांग की थी, जिसका संकल्प पारित कर दिया है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details