जबलपुर। 15 घंटे हुई बारिश ने नगर निगम की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी है. रविवार की शाम से हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिसके बाद भी निगम प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को राहत दिलाने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाया है. लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जोरदार बारिश से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, इलाके हुए जलमग्न - जबलपुर में बारिश
15 घंटे हुई बारिश ने नगर निगम की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी है. रविवार की शाम से हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
बारिश से जलभराव
भारी बारिश के कारण जहां नदी, नाले ऊफान पर आ गए तो वहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है. शिवनगर गढ़ा इलाके में स्थानीय निवासी का कहना है कि घर में तीन से चार फीट पानी भर गया है. यहां तक की बच्चों की रखी किताबें भी बारिश के पानी में गीली हो गई. लोगों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा बनाए गए ज्यादातर नालों में अवैध कब्जा हो गया है. यही वजह है कि जरा से बारिश में ही जलभराव की स्थिति पूरे शहर में बन जाती है.