जबलपुर।लॉकडाउन की वजह से तमाम होटल, ढाबे, रेस्टारेंट बंद है, गरीब वर्ग के लोगों के सामने पेट भरने की समस्या मुंह बाए खड़ी थी. ऐसी विकट परिस्थिति में दीनदयाल रसोई गरीबों और भूखों के लिए वरदान साबित हो रही है.
दीनदयाल रसोई में गरीबों को मिल रहा मुफ्त में खाना, कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही संचालित - जबलपुर में कोरोना वायरस
जबलपुर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाये गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों के खाने की समस्या को हल करने में राजा गोकुलदास धर्मशाला में चल रही दीनदयाल रसोई बड़ी भूमिका निभा रही है. इसमें 3500 से 3600 गरीबों को हर दिन नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर नगर निगम जबलपुर द्वारा संचालित इस दीनदयाल रसोई से मुफ्त भोजन दिया जाता है. यहां की भोजन की गुणवत्ता और स्वाद परखने के लिए समय-समय पर कलेक्टर यहां आते हैं. रसोई में बनने वाले भोजन की साफ-सफाई और गुणवत्ता का ध्यान रखते हैं. कलेक्टर भरत यादव ने यहां भोजन बनाने और वितरण करने वालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
यहां लोगों की संख्या बढ़ने पर अब भोजन के पैकेट्स तैयार कर शहर के अलग अलग इलाकों की गरीब बस्तियों, बाहर के मजदूरों, हाइवे के ट्रक चालकों, जरूरतमंदों और गरीब बेसहारा को वाहनों से परिवहन कर मुफ्त भोजन के पैकेट वितरित किये जाते हैं. भोजन बनाने के लिए जरूरी सामग्री जिला रेडक्रॉस समिति सहित दानदाताओं से आर्थिक मदद से खरीदी जाती है.