जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को अवैध हथियार रखने और मारपीट के मामले में कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने कोर्ट परिसर में इकट्ठा होकर हंगामा कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद वकीलों ने हंगामा कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ते हुए उनकी पिटाई कर दी.
समर्थक पुलिस की कार्रवाई पर उठा रहे थे सवाल
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद शहबाज को जब पुलिस जिला कोर्ट में लेकर जा रही थी, तभी पीछे से 100 से ज्यादा आरोपी के समर्थक पहुंच गए. जहां उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर न सिर्फ सवाल खड़े किए, बल्कि हथियारों से लैश होकर कोर्ट के अंदर भी जा घुसे. जिससे नाराज होकर वकीलों ने बदमाश का समर्थन करने वालों को कोर्ट से बाहर खदेड़ दिया और कुछ लोगों की जमकर पिटाई भी कर दी.