जबलपुर। 16 जनवरी से घर से गायब हुई डेढ़ साल की बच्ची के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली ही हैं. वहीं पुलिस ने बच्ची का पता लगाने वाले पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है.
एक माह बाद भी नहीं मिली डेढ़ साल की बच्ची बच्ची का घर से हुआ था अपहरण
एक महीने पहले जबलपुर के भैरव नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने सोनू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, बच्ची की तलाश शुरु कर दी थी. बता दें कि पुलिस लगातार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहे पर लगे CCTV को खंगाल रही है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच, FSL और डॉग स्कॉड की टीम के साथ मुखबिरों की मदद ले रही है.
अब तक फिरौती के लिए नहीं आया फोन
एक महीने बाद भी परिजनों के पास फिरौती के लिए कोई डिमांड नहीं आई है. हालांकि पुलिस अधिकारी दावा कर रहे है कि वह जल्द ही बच्ची को ढूंढ़ निकालेंगे, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे-वैसे बच्ची के परिवार की चिंता और बढ़ती जा रही है.