जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव के पास बने शिव मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुजारी (65) गोपाल मार्को बीते 12 साल से यहां पूजा पाठ करते आ रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्रद्धालुओं ने दी पुलिस को सूचना
दरअसल, आज सुबह रोज की तरह मंदिर में भक्त भगवान की पूजा के लिए पहुंचे थे. तभी उन्होंने देखा कि मंदिर के पुजारी खून से लथपथ पड़े हुए हैं, जिसकी सूचना भक्तों ने आसपास के लोगों ओर परिवार वालों को दी. देखते ही देखते मंदिर परिसर में भारी भीड़ लग गई. वहीं सूचना पर पहुंची बरेला पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है.