जबलपुर। भारी बारिश के कारण चौधरी मोहल्ले में बना एक मकान धराशायी हो गया. घटना बेलबाग थाना इलाके की है. इस हादसे में घर में मौजूद 70 साल की वृद्ध महिला की दबकर मौत हो गई.
भारी बारिश के कारण मकान हुआ धराशायी, वृद्ध महिला की हुई मौत - पोस्टमॉर्टम
बारिश के चलते पहाड़ पर बना एक मकान धराशायी हो गया है. हादसे में मकान में रह रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की दबकर मौत हो गई.
बारिश के चलते पहाड़ पर बना मकान गिरा
यह घटना उस समय की है, जब वृद्ध महिला गीताबाई अपने घर के अंदर सो रही थी. उसी दौरान बारिश होने से कच्चा मकान गिर गया और इसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेलबाग थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.