मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के एक दिन पहले दूल्हे ने लगाई फांसी, मातम में बदली खुशियां - एमपी न्यूज

जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : May 11, 2019, 3:19 PM IST

जबलपुर। ग्वारीघाट थाना इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई, जब शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.


घटना जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र की है, जहां पॉलीपाथर इलाके में रहने वाला नितिन नगाइच कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की छुट्ठी लेकर भोपाल से जबलपुर घर आया था. नितिन बीते कुछ दिनों से परिवार के साथ शादी की तैयारियों में जुटा था. सारे मेहमान घर आ चुके थे. वहीं शादी के एक दिन पहले नितिन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शादी से पहले दूल्हे ने सुसाइड


परिजनों के मुताबिक नितिन सोने का कहकर कमरे में गया था. वहीं उसे बाहर बुलाने के लिए जब दरवाजा खटखटाया गया, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इससे घबराकर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया, जहां नितिन फांसी के फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details