मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार साल की मासूम को मारी टक्कर, कार में फंसी बच्ची को 20 मीटर दूर तक घसीटते ले गया ड्राइवर - जबलपुर जिले में सड़क हादसा

जबलपुर के चरगवां पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर दिल दहलाने वाली घटना घटी. एक कार चालक ने चार साल की मासूम को भीषण टक्कर मारी. इसके बाद ड्राइवर ने कार रोकने के वजाय उसकी स्पीड और बढ़ा दी. इस दौरान मासूम बच्ची कार में फंस गई और ड्राइवर उसे 20 मीटर तक घसीटते ले गया. बच्ची की मौत से लोगों में भारी गुस्सा है. (Driver dragged a girl 20 meters) (car driver killed four-year-old girl)

Driver dragged a girl 20 meters
कार में फंसी बच्ची को 20 मीटर घसीटा

By

Published : Apr 26, 2022, 2:44 PM IST

जबलपुर। बेलगाम भागते वाहन आए दिन सड़क हादसों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाला यातायात विभाग और पुलिस इनकी रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. ऐसी ही बेलगाम कार ने 4 साल के मासूम की जिंदगी छीन ली. घटना चरगवां थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार देर शाम गोटेगांव से जबलपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी सीजी 5496 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए घर के बाहर खेल रहे 4 साल के आयुष झारिया को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, बल्कि भागने के चक्कर में रफ्तार और बढ़ा दी. इस कारण आयुष कार में फंसकर करीब 20 फीट तक घिसटती हुई चली गई. इसके बाद आयुष का शरीर कार से छिटककर दूर जा गिरा.

कार में फंसी बच्ची को 20 मीटर घसीटा

कार चालक को पीछाकर पकड़ा : इस वीभत्स हादसे के बाद परिवार के सदस्य कार चालक पीछे दौड़ पड़े. कार चालक ने तब भी वाहन नहीं रोका और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. चालक ने चरगवां से कुछ दूर बंबाबारी बस्ती में कार रोकी और भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी प्रदीप पटेल भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गया, जिसने उनसे बदसलूकी की. साथ ही कार चालक अनिल पटेल को भगाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है प्रदीप पटेल और कार चालक अनिल पटेल रिश्तेदार है.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी : घटना के बाद आयुष को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने कार चालक अनिल एवं पुलिस कर्मी प्रदीप पटेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है यदि दोषी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो चरगवां थाने के सामने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

दर्दनाक हादसा: भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर की रैली में शामिल युवक गाय से टकराकर सड़क पर गिरा, कुचलते हुए निकल गई कार

बेसुध हो गए माता-पिता :मासूम बेटे की मौत का समाचार सुनते ही मां पवित्रा ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि मेरे निर्दोष बेटे को मार डाला. पुलिस ऐसे में हमारे परिजनों से बदसलूकी कर रही है. ऐसे में मां रोते- रोते कई बार बेहोश हो गई. मृतका के पिता दसरथ भाई और बहन आदि भी बार-बार बेसुध होते रहे. उनके पड़ोसी उन्हें बार-बार संभालते रहे. (Driver dragged a girl 20 meters) (car driver killed four-year-old girl)

ABOUT THE AUTHOR

...view details