जबलपुर। बेलगाम भागते वाहन आए दिन सड़क हादसों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाला यातायात विभाग और पुलिस इनकी रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. ऐसी ही बेलगाम कार ने 4 साल के मासूम की जिंदगी छीन ली. घटना चरगवां थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार देर शाम गोटेगांव से जबलपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी सीजी 5496 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए घर के बाहर खेल रहे 4 साल के आयुष झारिया को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, बल्कि भागने के चक्कर में रफ्तार और बढ़ा दी. इस कारण आयुष कार में फंसकर करीब 20 फीट तक घिसटती हुई चली गई. इसके बाद आयुष का शरीर कार से छिटककर दूर जा गिरा.
कार चालक को पीछाकर पकड़ा : इस वीभत्स हादसे के बाद परिवार के सदस्य कार चालक पीछे दौड़ पड़े. कार चालक ने तब भी वाहन नहीं रोका और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. चालक ने चरगवां से कुछ दूर बंबाबारी बस्ती में कार रोकी और भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी प्रदीप पटेल भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गया, जिसने उनसे बदसलूकी की. साथ ही कार चालक अनिल पटेल को भगाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है प्रदीप पटेल और कार चालक अनिल पटेल रिश्तेदार है.