मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: अहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - kidnap

जबलपुर। सगड़ा गांव से 8 अप्रैल को गायब हुए 10 साल के मासूम बादल गोस्वामी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बच्चे की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जबलपुर

By

Published : Apr 18, 2019, 8:56 PM IST

जबलपुर। एक मासूम को किडनैप कर उसकी हत्या करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पहले पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पच्चीस हजार रुपये का ईनाम रखा था.

बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले गिरोह का खुलासा

जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि एक बच्चे बादल गोस्वामी की घूम होने की पुलिस को सूचना मिली थी. उसके बाद 11 अप्रैल को बच्चे की उसी गांव में एक बोरे में बच्चे का शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब बच्चा खेलकर घर की ओर आ रहा था. तभी उसे किडनेप कर लिया और उसकी बंद कमरे में हत्या कर दी. जहां से पुलिस ने 11 अप्रैल को बच्चे का शव बरामद किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण की साजिश अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. अपहरण की मुख्य वजह रुपयों की तंगी थी क्योंकि तीनो ही

हत्यारे जुए में लाखों रुपये हार चुके थे. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details