जबलपुर। मंगलवार-बुधवार की रात को साल का सबसे बड़ा चंद्रमा देखा गया. आमतौर पर लोग साल के सबसे बड़े चंद्रमा को अपने मोबाइल में कैद करते हैं, पर इस साल पूरे चंद्रमा को मानो कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया हो, जिसके चलते चाह कर भी लोग साल के सबसे बड़े चंद्रमा को देखने से चूक गए. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे.
आसमान में दिखा साल का सबसे बड़ा 'सुपर पिंक मून' - आसमान में दिखा साल का सबसे बड़ा 'सुपर पिंक मून
मंगलवार-बुधवार की रात को साल का सबसे बड़ा चंद्रमा देखा गया. आमतौर पर लोग साल के सबसे बड़े चंद्रमा को अपने मोबाइल में कैद करते हैं, पर इस साल पूरे चंद्रमा को मानो कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया हो, जिसके चलते चाह कर भी लोग साल के सबसे बड़े चंद्रमा को देखने से चूक गए. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे.
![आसमान में दिखा साल का सबसे बड़ा 'सुपर पिंक मून' The biggest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6706907-thumbnail-3x2-i.jpg)
आसमान में
आसमान में
मंगलवार बुधवार की रात को चांद जो दिखाई दिया, इसे पिंक सुपरमून भी कहा जाता है. हालांकि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है. यह सुपरमून भारत में रात 8 बजे से लेकर पूरी रात दिखाई दिया. भारत में इसे पंजाब,दिल्ली समेत मध्य प्रदेश में भी देखा गया.