जबलपुर।जबलपुर में रांझी पुलिस की निष्क्रियता के चलते खुलेआम नशे में धुत युवकों ने घर लौट रही युवती से पहले सरेराह छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत रांझी थाना पुलिस से की, तो पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी. इधर बदमाशों से डरी युवती ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की फिर भी युवती को इंसाफ नही मिला.
- खुले आम होता है नशा, दहशत में रहती है किशोरी
दरअसल, रांझी थाना क्षेत्र में गणेशगंज स्कूल के सामने खुलेआम बदमाश शाम होते ही नशे में धुत होकर आने-जाने वाली युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. हाल ही में एक युवती और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के साथ सरेराह मारपीट करना शुरू कर दी. युवती के परिजन उन्हें बचाने आए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है.