जबलपुर। LPR (Long Proof Range) में पहली बार निजी क्षेत्र में बनी तोप का परीक्षण किया गया. LPR में भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) की 105 मिमी गरुड़ वी 2 (150 MM Garuda V2) और 155/39 मिमी अल्ट्रा लाइट वेट गन (155/39 MM Ultra Light Weight gun) का परीक्षण किया गया. इससे पहले तक जबलपुर की एलपीआर (LPR) में सार्वजनिक क्षेत्र या अन्य संस्थानों के बने हथियारों का ही परीक्षण किया जाता था.
निजी कंपनी की बनाई गन का परीक्षण
भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) की 105 मिमी गरुड़ वी 2 (150 MM Garuda V2) और 155/39 मिमी अल्ट्रा लाइट वेट गन (155/39 MM Ultra Light Weight gun) ने साबित कर दिया कि वह दुश्मन को धूल चटाने की कितनी काबलियत रखती हैं. अब तक धनुष और सांरग जैसी देश की सबसे ताकतवर तोपों का परीक्षण कर चुके एलपीआर खमरिया ने निजी क्षेत्रों के लिए भी अपनी रेंज को खोला दिया हैं. इसके पीछे हवाला यह दिया गया कि इससे देश की सामरिक ताकत को बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही एलपीआर अतिरिक्त राजस्व जुटा सकेगा. इसके तहत भारत फोर्ज लिमिटेड की 105 मिमी गरुड़ वी 2 (150 MM Garuda V2) और 155/39 मिमी अल्ट्रा लाइट वेट गन (155/39 MM Ultra Light Weight gun) का ट्रायल एलपीआर (LPR) में किया गया.