मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए की दहशत बरकरार, घरों से बाहर निकलने में डर रहे लोग - nayagaon society

जबलपुर के नयागांव सोसायटी में दो सप्ताह पहले दिखे तेंदुए की दशहत अब भी लोगों में बरकरार है. वहीं कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक स्पेशल टीम तेंदुए को पकड़ेगी.

terror of leopard among people
तेंदुए की दहशत बरकरार

By

Published : Dec 29, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 12:02 AM IST

जबलपुर।नयागांव सोसायटी में दो सप्ताह पहले देखे गए तेंदुए की दहशत लोगों में बरकरार है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि कॉलोनी की सेक्योरिटी गार्डों ने तेंदुए को देखा है. वहीं तेंदुए की दहशत की वजह से कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर आवाजाही बहुत कम हो गई है. यहां तक कि लोग गार्डन तक जाने से डर रहे हैं. वहीं कान्हा से वन विभाग की एक टीम भी तेंदुए को पकड़ने आई है.

तेंदुए की दहशत बरकरार


कुछ दिनों पहले जब तेंदुए की दूरबीन से तस्वीरें ली गई. जिसे सब ने देखा, इसके बाद से वन विभाग सतर्क हो गया है. वहीं पूरे इलाके में पांच अलग-अलग जगहों पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे रखे गए हैं. साथ ही वन विभाग के चार कर्मचारियों के साथ जंगली जानवरों को पकड़ने वाली गाड़ी पूरे इलाके में गश्त कर रही है. लेकिन अब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है.


ये भी पढ़ें : तेंदुए की दहशत में ग्रामीण, कान्हा से आई रेस्क्यू टीम


दो दिन पहले नयागांव सोसायटी में रहने वाले जबलपुर-पाटन के विधायक अजय बिश्नोई भी सोसायटी के लोगों के साथ जबलपुर कलेक्टर से मिले थे. कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कान्हा नेशनल पार्क से एक विशेष टीम को बुलाया जा रहा है जो तेंदुए को पकड़ेगी.

Last Updated : Dec 30, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details