जबलपुर।नयागांव सोसायटी में दो सप्ताह पहले देखे गए तेंदुए की दहशत लोगों में बरकरार है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि कॉलोनी की सेक्योरिटी गार्डों ने तेंदुए को देखा है. वहीं तेंदुए की दहशत की वजह से कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर आवाजाही बहुत कम हो गई है. यहां तक कि लोग गार्डन तक जाने से डर रहे हैं. वहीं कान्हा से वन विभाग की एक टीम भी तेंदुए को पकड़ने आई है.
कुछ दिनों पहले जब तेंदुए की दूरबीन से तस्वीरें ली गई. जिसे सब ने देखा, इसके बाद से वन विभाग सतर्क हो गया है. वहीं पूरे इलाके में पांच अलग-अलग जगहों पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे रखे गए हैं. साथ ही वन विभाग के चार कर्मचारियों के साथ जंगली जानवरों को पकड़ने वाली गाड़ी पूरे इलाके में गश्त कर रही है. लेकिन अब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है.