जबलपुर।जिले में प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा था, जिससे लोग कंट्रोल रूम में फोन कर अपने लिए दवाएं लिखवा सकते हैं. वहीं अब प्रशासन ने उनके पालतू जानवरों के लिए भी टेलीमेडिसिन की सुविधा करने जा रही है, जिससे लोग अपने पालतू जानवरों के इलाज के लिए बाहर ना जाकर टेलीमेडिसिन के जरिए कोरोना कंट्रोल रूम से करवाया जा सकते हैं.
अब पालतू जानवरों का भी घर बैठे हो सकेगा इलाज, टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू - FIR, corona control room
जबलपुर में लोगों के बाद अब उनके पालतू जानवरों के लिए भी टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे घर बैठे ही लोग अपने पालतू जानवरों का इलाज करवा सकेंगे.
पालतू जानवरों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू
सड़कों पर निकले तो होगी FIR
प्रशासन ने कहा है कि दो पशु चिकित्सकों की ड्यूटी टेलीमेडिसिन सेंटर में लगाई गई है, जिससे अगर किसी को पालतू जानवर को लेकर कोई समस्या है तो वो फोन पर डॉक्टर से दवा लिखवा सकता है. जरूरत पड़ेगी तो इन जानवरों के लिए एक एंबुलेंस भी तैयार की गई है, लेकिन जिला प्रशासन ने ये हिदायत जारी की है कि अब सड़कों पर निकले तो सीधी FIR होगी और जेल भेज दिए जाएंगे.
Last Updated : Apr 8, 2020, 11:37 AM IST