जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग का एक दल जबलपुर पहुंचा. आयोग ने चुनाव तैयारियों का जायाज लिया. इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के खिलाफ निवार्चन आयोग से शिकायत की है कि तन्खा ने अपने प्रचार के लिए पेड न्यूज का सहारा लिया है. जिसकी राशि उनके चुनावी खर्चे में जोड़ी जाएं.
जबलपुर: निर्वाचन आयोग के दल ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा - lok sabha elections
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग का एक दल जबलपुर पहुंचा. इस दौरान निर्वाचन की टीम ने चुनाव तैयारियों जायजा लिया. बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के खिलाफ न्यूज मामले में निवार्चन आयोग से शिकायत की है
जबलपुर
क्या है पेड न्यूज का मामला
कुछ दिन पहले न्यूज पेपरों में फुल कवर न्यूज छपा थी. जिसमें सांसद जी से सवाल और कई विषय थे. जिस पर बीजेपी ने खबर को पेड न्यूज बताया है और इसकी राशि पार्टी के खाते में ना जुड़कर कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए.