मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ने लिया ये अनोखा संकल्प, रिकॉर्ड बनाने की है चाहत - mp news

देवरी पटपरा के शिक्षक पंडित प्रेमदास एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. इसलिये उन्होंने ये संकल्प लिया. इसके लिये शनिवार की सुबह चार बजे से उन्होंने शुरूआत भी कर दी है. पंडित प्रेमदास रविवार की सुबह तक बिना कुछ खाये पिये लगातार पढ़ाएंगे. उनके इस संकल्प की निगरानी करने के लिए 11 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है. जिसमें गांव के सरपंच सहित गणमान्य लोग शामिल हैं.

बच्चों को पढ़ाते शिक्षक, प्रेमदास

By

Published : Feb 9, 2019, 11:49 PM IST

जबलपुर। बरेला के देवरी पटपरा स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अनोखा संकल्प लिया है. शिक्षक पंडित प्रेमदास ने 26 जनवरी को संकल्प लिया था कि वह वसंत पंचमी के मौके पर भूखे प्यासे रहकर चौबीस घंटे स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे. उनके इस संकल्प का सरंपच सहित शिक्षा विभाग ने भी स्वागत किया है.

बच्चों को पढ़ाते शिक्षक, प्रेमदास

देवरी पटपरा के शिक्षक पंडित प्रेमदास एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. इसलिये उन्होंने ये संकल्प लिया. इसके लिये शनिवार की सुबह चार बजे से उन्होंने शुरूआत भी कर दी है. पंडित प्रेमदास रविवार की सुबह तक बिना कुछ खाये पिये लगातार पढ़ाएंगे. उनके इस संकल्प की निगरानी करने के लिए 11 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है. जिसमें गांव के सरपंच सहित गणमान्य लोग शामिल हैं.

वहीं शिक्षक प्रेमदास का कहना है कि दो साल पहले रानी दुर्गावती विश्विद्यालय में अखण्ड कवि सम्मेलन हुआ था, जिसमे की प्रान्त से कई कवि आये थे. उन्होंने रात भर वहां प्रस्तुति दी थी. उसी को देखकर उन्होंने निर्णय लिया कि वो भी अपने स्कूल में अखण्ड पढ़ाने का काम करेंगे. जिसके बाद उन्होंने अपने विभाग की अनुमति पर पढ़ाना शुरू कर दिया है. इसके लिये उन्होंने दो-दो घंटे का ग्रुप भी बनाया है.

टाइमटेबल के अनुसरा शाम तक वह बच्चों को पढ़ाएंगे, फिर शाम को मध्यान भोजन में काम करने वाली महिलाएं को. इसके बाद वह रात से सुबह चार बजे तक युवाओं को शिक्षा देंगे. उनके इस संक्ल्प को पूरा करने के लिये युवाओं ने रात में पढ़ने के लिये सहमति भी दी है. खास बात ये है कि संकल्प के समापन अवसर पर वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं राष्ट्रपति पुरुस्कार से नवाजे गए प्रेमदास के इस संकल्प को सभी लोग सराह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details