मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जिंदगी का कवच' बांट रहा शिक्षक, मजबूरों के रोटी-पानी का भी कर रहा इंतजाम - Coaching Institute Director Parag Divan

कोचिंग संचालन पराग दीवान लोगों को जिंदगी का कवच बांट रहे हैं, साथ ही गरीबों के खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं.

A teacher is distributing mosquito nets to poor and helpless people
गरीब और असहाय लोगो को बांट रहे है मच्छरदानी

By

Published : Apr 26, 2020, 5:01 PM IST

जबलपुर।कोरोना संकट का सामना कर रहे गरीब और असहाय परिवारों की मदद के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इस दौरान वे नए-नए तरीकों से सेवा कार्य कर रहे हैं, कोचिंग संचालक पराग दीवान ने गरीबों की सेवा का अनूठा तरीका खोजा है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वे इन दिनों खुले आसमान के नीचे सोने वाले गरीब और असहाय लोगों को मच्छरदानी बांट रहे हैं. साथ ही उनके दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी कर रहे हैं. जिससे वे कोरोना से लड़ाई लड़ सकें.

वे अपनी दिवंगत मां की याद में रात को घर से निकल जाते हैं, इस दौरान वे उन इलाकों में जाते हैं, जहां गरीब, असहाय और भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार रहते हैं. रात के अंधेरे में जब लोग नींद की आगोश में रहते हैं तो पराग दीवान उन पर उच्च क्वालिटी के मच्छरदानी का कवच ओढ़ाने लगते हैं. इसके पीछे उनकी मंशा है कि घर की चारदीवारी में कैद परिवार तो मच्छरों से महफूज रहते हैं, लेकिन जो खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे हैं, वे मच्छरों के काटने से बीमार हो सकते हैं. इसलिए पराग लगातार सेवा भाव से मच्छरदानी का कवच प्रदान कर रहे हैं.

पराग दीवान का नर्मदा तट और ग्वारीघाट में गरीबों और बेसहारों को मच्छरदानी में सोते एक वीडियो भी वायरल है. दीवान के इस तरह के प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है. गरीब परिवार भी खासे खुश हैं. जबलपुर में कोचिंग का संचालन करने वाले पराग दीवान अपने सेवा भाव के कारण खूब पहचाने जाते हैं. पहले भी वे गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के अभियान से जुड़े रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details