मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीते हुए समय का टैक्स दर निर्धारण नहीं हो सकता, कैंट बोर्ड को दिया हाईकोर्ट ने झटका - जबलपुर हाईकोर्ट की खबरें

गुजरे हुए समय (भूतकाल) के टैक्स का निर्धारण कर जनता से राशि वसूल किए जाने को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस पी के कौरव की युगलपीठ टैक्स वसूली पर रोक लगाते हुए कहा है कि भविष्य की लिए टैक्स की दर निर्धारित की जा सकती हैं. भूतकाल के लिए टैक्स दर निर्धारित नहीं किया जा सकता है. (High Court gave setback to Cantt Board) (Tax of past cannot be determined)

Tax of past cannot be determined
बीते हुए समय का टैक्स दर निर्धारण नहीं

By

Published : Apr 4, 2022, 7:29 PM IST

जबलपुर।युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कैंट बोर्ड जबलपुर के निर्वतमान पार्षद अमरचंद्र बाबरिया की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि नियमानुसार कैंट बोर्ड को प्रत्येक तीन साल में टैक्स का निर्धारण करना होता है. कैंट बोर्ड जबलपुर द्वारा तीन साल की बजाये पांच साल में टैक्स का निर्धारण किया जाता है. इस गुजर चुके दो साल के बढ़ाए गये टैक्स की वसूली बाद में कैंट बोर्ड द्वारा की जाती है. कैंट बोर्ड की गलती का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पडता है. इस संबंध में पूर्व में दायर याचिका का निर्धारण करते हुए हाई कोर्ट ने कैंट बोर्ड के सीईओ के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने के निर्देश दिये थे. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता रोहणी प्रसाद कनौजिया ने पैरवी की.

हरे-भरे वृक्ष काटने के नोटिफिकेशन पर रोक :एक अन्य मामले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर 53 वृक्षों की प्रजातियों को परागमन वन उपज से हटाने जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन के क्रियान्यवन पर रोक लगाते हुए अनावेदकों से जवाब मांगा था. याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान पूर्व पर पारित आदेश में संशोधन के लिए दायर आवेदन पर जवाब पेश करने का समय प्रदान करने का आग्रह किया गया. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस पी के कौरव ने याचिका पर अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की है.

बैतूल-औबेदुलागंज नेशनल हाइवे-69 के निर्माण कार्य पर हाईकोर्ट का स्टे, याचिका में ये मांग उठाई

सात साल पहले का नोटिफिकेशन :संजीवनी नगर गढ़ा निवासी विवेक कुमार शर्मा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि मध्यप्रदेश शासन ने 24 सितंबर 2015 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 53 प्रजातियों के वृक्षों को मप्र परागमन वन उपज नियम 2000 से हटा दिया है. इसके तहत पीपल, बरगद, जामुन, नीम सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रजाति के पेड़ों को ग्राम पंचायत की अनुमति लेकर सीधे काटकर आरा मशीन तक पहुंचाया जा सकता है. इसमें वन विभाग से किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता को हटा दिया गया है, जोकि अनुचित है. नोटिफिकेशन के बाद बड़ी तादाद पर पेड़ों की अवैध कटाई शुरू हो गई है. याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया था कि नेशनल हाइवे तथा स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए भी बड़ी तादाद में पेड़ों को अवैध रूप से काट दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details