जबलपुर। कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भी सवाल उठाए हैं. जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतना वीभत्स अपराध करने वाला सहानुभूति का हकदार नहीं है, न पुलिस की कार्यशैली और एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लिहाजा ये स्पष्ट होना चाहिए कि कुख्यात अपराधी की मदद आखिरकार कौन-कौन कर रहा था.
तरुण भनोत ने कहा कि 8 पुलिसकर्मियों को मारने वाले अपराधी का मरना महत्वपूर्ण विषय भी है, लेकिन इस मामले की जांच भी होनी चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. किसी भी अपराधी के पीछे राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. विकास दुबे को संरक्षण देने वालों को भी बेनकाब करना चाहिए.
गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह विकास दुबे के सरेंडर सस्पेंस और सियासत को लेकर दिनभर तमाम बातें होती रहीं. विकास दुबे के उज्जैन मे सरेंडर करने से लेकर उसे यूपी भेजने तक दिन भर सियासी बयानबाजी का दौरा चलता रहा. अब जब विकास का एनकाउंटर हो गया है तो भी राजनीति भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.