जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल की सभा में पेट्रोल के दामों पर बोलते हुए मध्यप्रदेश की पोल खोल कर चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सेंट्रल एक्साइज ने दो बार पेट्रोल की कीमत कम करने के लिए ड्यूटी घटाई है इसलिए पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम होने चाहिए लेकिन मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 से कहीं अधिक दाम पर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को पेट्रोल डीजल में दूसरे राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लगाकर लूट रही है.
नरेंद्र मोदी ने किया खुलासा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि कांग्रेस अक्सर पेट्रोल की कीमत को मुद्दा बनाकर जनता को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में दो बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला सेंट्रल एक्साइज घटाया है इसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी के शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और हरियाणा में पेट्रोल 100 से कम दाम पर बिक रहा है. उन्होंने अपने भाषण में उन राज्यों का जिक्र भी किया हालांकि इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश का नाम नहीं लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो राज्य 100 से कम में पेट्रोल नहीं बेच रहे हैं वे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं और प्रदेश का वेट बढ़ाकर जनता को लूट रहे हैं.