मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैलेट पेपर से होना चाहिए 24 सीटों पर मतदान- तरुण भनोत - बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए होने वाले दिनों में उपचुनाव में EVM मशीन के बजाय बैलेट पेपर से वोट कराने की मांग की है.

tarun bhanot
वेलेट पेपर से हो मतदान

By

Published : Jul 11, 2020, 2:59 PM IST

जबलपुर।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस ने मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव में EVM मशीनों का इस्तेमाल करने से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है, इसलिए राज्य सरकार और चुनाव आयोग को लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए बैलेट पेपर से उपचुनाव कराना चाहिए.

वेलेट पेपर से हो मतदान

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव के दौरान बैलेट पेपर से मतदान करवाना चाहिए. पूर्व मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव भी चुनाव आयोग को राज्यसभा चुनाव की तरह ही कराना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, समर्थकों ने मास्क की माला पहनाकर किया स्वागत

तरुण भानोत की मानें तो जिस तेजी से रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए उपचुनाव में हर व्यक्ति के लिए पर्सनल EVM लगाना मुनासिब नहीं होगा इसलिए लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details