तरुण भनोत ने गोपाल भार्गव के बयान पर कसा तंज, कहा- ये बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट है - jabalpur news
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के 'भाजपा को जिताओ तो हिंदुस्तान जीतेगा और कांग्रेस को जीतओगे तो पाकिस्तान' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने इसे बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट बताया है.
जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के 'भाजपा को जिताओ तो हिंदुस्तान जीतेगा और कांग्रेस को जीताओगे तो पाकिस्तान' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने तंज कसा है.
भनोत का कहना है की यह बयान बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट को बताता है, क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो चुके हैं और मध्य प्रदेश की जनता ने ही उन्हें सत्ता से बाहर किया है. उन्होंने कहा कि जिस जनता ने भाजपा को हराया है वह मध्य प्रदेश की जनता है पाकिस्तान की नहीं.