मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तरुण भनोत ने गोपाल भार्गव के बयान पर कसा तंज, कहा- ये बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट है - jabalpur news

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के 'भाजपा को जिताओ तो हिंदुस्तान जीतेगा और कांग्रेस को जीतओगे तो पाकिस्तान' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने इसे बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट बताया है.

तरुण भनोट ने गोपाल भार्गव के बयान पर कसा तंज

By

Published : Oct 1, 2019, 10:31 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के 'भाजपा को जिताओ तो हिंदुस्तान जीतेगा और कांग्रेस को जीताओगे तो पाकिस्तान' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने तंज कसा है.
भनोत का कहना है की यह बयान बीजेपी के नेताओं की झुंझलाहट को बताता है, क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो चुके हैं और मध्य प्रदेश की जनता ने ही उन्हें सत्ता से बाहर किया है. उन्होंने कहा कि जिस जनता ने भाजपा को हराया है वह मध्य प्रदेश की जनता है पाकिस्तान की नहीं.

तरुण भनोट ने गोपाल भार्गव के बयान पर कसा तंज
वहीं गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी के पदयात्रा निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि गांधी की विचारधारा सर्वश्रेष्ठ है और कांग्रेस शुरुआत से ही इसी विचारधारा पर काम करती रही है. यदि अब भारतीय जनता पार्टी इस विचारधारा को अपनाना चाहती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
मध्यप्रदेश में प्याज के संकट पर भनोत ने कहा कि कालाबाजारी करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि यदि प्राकृतिक रूप से प्याज महंगी है, तो बात अलग है और अगर लोगों ने प्याज का जरूरत से ज्यादा भंडारण किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details