जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर तहसीलदार नेहा जैन ने आज गोल बाजार इलाके में स्थित पटाखा मार्केट का औचक निरीक्षण किया. जिसके चलते मौके पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था.
संस्कारधानी के पटाखा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचीं तहसीलदार, दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
जबलपुर शहर के गोलबाजार स्थित पटाखा मार्केट का तहसीलदार नेहा जैन ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें दुकानों पर अनियमिताएं देखने को मिली. जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया.
साथ ही ज्यादातर दुकानदारों ने आग से निपटने के लिए न तो कंबल रखे थे और न ही आग बुझाने के लिए रेत. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.इतना ही नहीं तहसीलदार ने यह भी पाया कि बहुत से दुकानदार पटाखों के स्टॉक को अपनी दुकान के बाहर रखे हुए थे,जो कि गैरकानूनी है.
तहसीलदार नेहा जैन ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पटाखा मार्केट में छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पटाखा शॉप के मानकों को भी चेक किया जा रहा है. दीवाली के समय पटाखा मार्केट में अक्सर लापरवाही के चलते हादसों की खबरें आती हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन पहले से अलर्ट हो गया है और इस मार्केट पर खास नजर बनाए हुए है.