जबलपुर।सन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. यहीं वजह है कि इसे भारतीय सेना स्वर्णिम विजय वर्ष के रुप में मना रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को अमर जवान ज्योति से निकली स्वर्णिम विजय मशाल जबलपुर पहुंची. जहां ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर के कर्नल होशियार सिंह सेना ग्राउंड में स्वर्णिम विजय मशाल की रिसेप्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया.
आर्मी के जवानों ने किया खुखरी डांस
दिल्ली से आई स्वर्णिम विजय मशाल को रिसेप्शन सेरेमनी लेफ्टिनेंट कर्नल एस मोहन ने रिसीव किया. फिर जीआरसी में बने युद्ध स्मारक तक स्वर्णिम विजय मशाल को सम्मान के साथ ले जाया गया. जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही रिसेप्शन सेरेमनी में सेना के बैंड दल ने देशभक्ति गीतों का धुनमय प्रदर्शन किया. वहीं आर्मी के जवानों ने गोरखालैंड का खुखरी डांस किया. इसके अलावा मशाल की रिसेप्शन सेरेमनी में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
11 दिन जबलपुर में रहेगी स्वर्णिम विजय मशाल
दरअसल बीते साल 16 दिसंबर को दिल्ली के इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति से चार मशालों को देश की चारों दिशाओं में रवाना किया है. बीते 10 माह से चारों विजय मशालें देश के कौने-कौने से लेकर शहीदों के गांव-गांव पहुंच रही है. इनमें से ही एक स्वर्णिम विजय मशाल शुक्रवार को जबलपुर पहुंची. जबलपुर पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल अगले 11 दिन शहर में रहेगी. उसके बाद स्वर्णिम विजय 12 अक्टूबर को रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा.