जबलपुर में हुई तेंदुए की मौत पर उठे सवाल, कलेक्टर ने की कार्रवाई की बात - leopard death in jabalpur
जबलपुर में हुई तेंदुए की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसे लेकर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
तेंदुए की मौत पर उठे कई सवाल
जबलपुर। तीन दिन पहले छोला गांव के पास आर्मी की फेंसिंग में फंसकर घायल हुए तेंदुए की कल शाम मौत हो गई. तेंदुए की मौत को लेकर अब जहां वन विभाग के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हैं, तो वहीं स्कूल ऑफ लाइफ साइंस इंस्टीयूट के अधिकारी मौत की वजह गहरा घाव होना बता रहे हैं.