मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में हुई तेंदुए की मौत पर उठे सवाल, कलेक्टर ने की कार्रवाई की बात

जबलपुर में हुई तेंदुए की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसे लेकर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

suspense over leopard death
तेंदुए की मौत पर उठे कई सवाल

By

Published : Jan 17, 2020, 2:24 PM IST

जबलपुर। तीन दिन पहले छोला गांव के पास आर्मी की फेंसिंग में फंसकर घायल हुए तेंदुए की कल शाम मौत हो गई. तेंदुए की मौत को लेकर अब जहां वन विभाग के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हैं, तो वहीं स्कूल ऑफ लाइफ साइंस इंस्टीयूट के अधिकारी मौत की वजह गहरा घाव होना बता रहे हैं.

तेंदुए की मौत पर उठे कई सवाल
हालांकि कलेक्टर भरत यादव ने भी तेंदुए की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम फाइल को वो खुद देखेंगे और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. जब तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे उठा कर लाया जा रहा था, उस समय पोटली बनाकर उठाने से जख्म और रीढ़ पर विपरीत असर हुआ.सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों तेंदुए की 2 दिन बाद सर्जरी की गई, जबकि वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की टीम को तुरंत इसके लिए बुलाया जाना चाहिए था. सर्जरी के एक दिन पहले ऑपरेशन टेबल पर खड़े हुए तेंदुए ने आखिर सर्जरी के बाद ऑपरेशन टेबल पर ही क्यों दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details