मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आइसोलेशन वार्ड से भागी कोरोना की संदिग्ध, पुलिस ने वापस कराया भर्ती - Dr. Manish Mishra

जबलपुर में दुबई से लौटी एक महिला को कोरोना का संदिग्ध मान कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वो किसी को बिनी बताए वहां से चली गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से वापस लाकर दोबारा भर्ती कराया.

Suspected of Corona escaping from isolation ward in jabalpur disttrict hospital
आइसोलेशन वार्ड से भागी कोरोना की संदिग्ध

By

Published : Mar 17, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:03 PM IST

जबलपुर।चीन से फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. विदेश से लौटने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं कुछ संदिग्ध सरकार का साथ देने की जगह लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है जबलपुर के जिला अस्पताल से, जहां के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला बिना कुछ बताए अपने घर वापस चली गई, हलांकि शिकायत पर पुलिस ने उसे वापस फिर से भर्ती कराया.

आइसोलेशन वार्ड से भागी कोरोना की संदिग्ध

इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा का कहना है कि जागरूकता की कमी के चलते महिला अस्पताल में भर्ती नहीं हो रही है. हालांकि अब महिला को वापस आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है. जहां डॉक्टकर उसकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर कर रहा है.

दुबई से लौटी थी महिला

महिला जबलपुर की रहने वाली है और वो दुबई से वापस लौट कर आई थी. इसी दौरान एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में उसके गले में कुछ संक्रमण पाया गया. लिहाजा उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जहां से वो बिना बताए चली गई, जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने ओमती पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस महिला के घर पहुंची और वापस उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details