जबलपुर।चीन से फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. विदेश से लौटने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं कुछ संदिग्ध सरकार का साथ देने की जगह लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है जबलपुर के जिला अस्पताल से, जहां के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला बिना कुछ बताए अपने घर वापस चली गई, हलांकि शिकायत पर पुलिस ने उसे वापस फिर से भर्ती कराया.
इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा का कहना है कि जागरूकता की कमी के चलते महिला अस्पताल में भर्ती नहीं हो रही है. हालांकि अब महिला को वापस आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है. जहां डॉक्टकर उसकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर कर रहा है.