जबलपुर। शहर के शाहपुरा भिटोनी में भारत पैट्रोलियम एलपीजी प्लांट के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन चक्कर लगा रहा है. भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने इस बात की शिकायत शाहपुरा पुलिस थाने में की है.
पेट्रोलियम का बड़ा भंडार
दरअसल भिटौनी में एलपीजी गैस डीजल पेट्रोल और केरोसिन के बड़े स्टोर आसपास हैं, इसमें लाखों लीटर एलपीजी, लाखों लीटर डीजल और पेट्रोल स्टोर होता है. ऐसे में यह संदिग्ध ड्रोन बहुत खतरनाक है क्योंकि एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान आसमान में भी गैस उड़ती रहती है और ड्रोन में निकली एक छोटी सी चिंगारी किसी बड़े विस्फोट को अंजाम दे सकती है. यहां जितना ईंधन स्टोर होता है उसमें कोई भी दुर्घटना पास में बसी 60 हजार की आबादी वाले कस्बे शाहपुरा के लिए खतरनाक साबित होगी.