जबलपुर।सूरत से इलाहाबाद (प्रयागराज) जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की अचानक कपलिंग टूटने से एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ये घटना आज सुबह जबलपुर के शहपुरा भिटोनी स्टेशन के पास हुई है. सूरत से मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद (प्रयागराज) जा रही थी इसी दौरान शहपुरा भिटोनी स्टेशन के पास अचानक कपलिंग टूट गई. ट्रेन के इंजन के पीछे वाली 20 बोगियां अलग हो गईं, तीन बोगी इंजन के साथ ही आगे बढ़ गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
ट्रेन के इंजन से अलग हुईं 20 बोगी, बड़ा हादसा टला - श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मजदूरों को लेकर सूरत से इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की अचानक कपलिंग टूट गयी. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं. कपलिंग सही करने का काम जारी है.
घटना शहपुरा भिटोनी स्टेशन के गेट नंबर 300 के पास घटित हुई. हालांकि अब श्रमिक एक्सप्रेस में सुधार काम शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार की शाम मजदूरों को लेकर सूरत से इलाहाबाद के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. मजदूरों ने बताया कि हम सब कल शाम ट्रेन से रवाना हुए थे और बीच में ही हादसा हो गया जिस वजह से ट्रेन अब रुक गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार लोगों ने सुबह से अभी तक कुछ खाया-पिया भी नही हैं.
मामले में भिटोनी के स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है. स्टेशन में ट्रेन को रोक कर सुधार का काम किया जा रहा है. घबराने वाली कोई बात नहीं है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.