मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा में आग उगल रहे हैं सूर्यदेव, बढ़ने लगे हैं सनस्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या - चिलचिलाती गर्मी

नौतपा के शुरू होते ही गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं. मौसम में आए बदलाव के कारण सनस्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

मौसम में आए बदलाव के कारण सनस्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या

By

Published : May 27, 2019, 2:56 PM IST

जबलपुर। 25 मई को नौतपा के शुरू होते ही सूरज आग उगल रहा है. जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. वहीं भीषण गर्मी की वजह से सनस्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. बता दें कि बीते 22 मई को जबलपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था. हालांकि आज का तापमान 42 डिग्री के आसपास रहा. वहीं मौसम विभाग का कहना कि फिलहाल मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे.

मौसम में आए बदलाव के कारण सनस्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या


भीषण गर्मी और मौसम में अचानक आए बदलाव का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. अस्पतालों में डायरिया से पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. इसके साथ ही अस्पतालों में उल्टी-दस्त और लू के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. अभी नौतपा शुरू ही हुआ है और गर्मी चरम पर पहुंच गई है. जैसे-जैसे नौतपा बढ़ेगा पारा और चढ़ेगा. दोपहर में लू चल रही है, इसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल मौसम के ठंडे होने की कोई उम्मीद नहीं है. दिन के साथ ही अब रातें भी गर्म हो गई हैं. रातों में भी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा है. बता दें कि नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है, जो 3 जून तक रहेगा. इसके साथ ही तापमान भी तेजी से बढ़ने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details