जबलपुर। पेयजल की समस्या से जूझ रहे टक्कर गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांव का कोई भी मतदाता वोट नहीं करेगा. पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है
जबलपुर: पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने दी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' - अधिकारी
पेयजल की समस्या से जूझ रहे टक्कर गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांव का कोई भी मतदाता वोट नहीं करेगा. पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है
दरअसल जबलपुर के टक्कर गांव के लोग पीने का पानी के लेकर खासे परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब नेता वोट मांगने आते हैं, तब पानी देने की बात का वादा करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद उनकी परेशानी सुनने कोई नहीं आता है. वहीं महिलाओं ने कहा कि इलाके में इतनी गंदगी होने के कारण भूमिगत जल दूषित हो गया है, जिससे बोरेवल का पानी इतना गंदा आता है, कि उसका इस्तेमाल पीने के लिए नहीं किया जा सकता है. लोगों ने बताया कि पानी का टैक्स देने के बावजूद लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की शिकायत करने के लिए नगर निगम जाते हैं, तो वहां निगम के आला-अधिकारी भी नदारद मिलते हैं. हर महीने टैक्स देने के बावजूद हमें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो हम वोट नहीं डालेंगे.