मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उप स्वास्थ्य केंद्र में बिक रहा राशन, 12 साल से है डॉक्टर का इंतजार - health news jablapur

मझौली तहसील के ग्राम दिनारी खमरिया में एक ऐसा उप स्वास्थ्य केंद्र है, जहां मरीजों का इलाज नहीं होता बल्की राशन बांटा जाता है, इस स्वास्थ्य केंद्र को पिछले 12 साल से डॉक्टर का इंतजार है.

Sub health center of Dinari Khamaria village in jabalpur where ration is being sold
उप-स्वास्थ्य केंद्र में बिक रहा राशन

By

Published : Dec 2, 2019, 11:48 PM IST

जबलपुर।मझौली तहसील के ग्राम दिनारी खमरिया में एक ऐसा उप स्वास्थ्य केंद्र है, जहां राशन बांटा जाता है, क्योंकि पिछले 12 साल से यहां कोई डॉक्टर पदस्थ नहीं किया गया. इस उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण 12 साल पहले किया गया था, लेकिन शासन की लापरवाही से इसमें आज तक न कोई डॉक्टर नहीं आया और न ही लोगों का इलाज शुरू हो पाया. जर्जर होने को आई इस इमारत में इस समय राशन की दुकान जरूर चलने लगी है.

उप-स्वास्थ्य केंद्र में बिक रहा राशन

ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग बने हुए 12 वर्ष हो गए, लेकिन उसका लाभ आज तक हम लोगों को नहीं मिल सका, आज भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए सिहोरा जाना पड़ता है. जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो, उनका कहना था कि यह बिल्डिंग अभी स्वास्थ्य विभाग के हैंड ओवर नहीं है. कलेक्टर को जल्द इस समस्या के निराकरण के लिए बोला गया है.

12 वर्ष पहले बनी इस उप स्वास्थ्य केंद्र की इमारत अब जगह- जगह से छतिग्रस्त होने लगी है और उसके चारों तरफ अवैध कब्जा भी हो गया है, सबसे हैरानी की बात तो ये है कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए बनाई गई इमारत में अब राशन दुकान संचालित हो रही है और स्वास्थ्य केंद्र का नाम मिटाकर 'शासकीय उचित मूल्य की दुकान' अंकित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details