मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्विज प्रतियोगिता पास करने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने मिलेगा मौका

स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिले में ये प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी. जिसमें पास होने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को चंद्रमा पर उतरते हुए देखने का मौका मिलेगा.

शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता का आयोजन किया

By

Published : Aug 26, 2019, 7:45 PM IST

जबलपुर। देशभर के स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमें पास होने पर छात्रों को चंद्रयान-2 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रमा पर उतरते हुए लाइव देखने का मौका मिलेगा.

शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता का आयोजन किया
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी, जिसमें क्लास आठवीं से दसवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं. प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले दो- दो छात्रों का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा. जिसके बाद इसरो बेंगलुरु में प्रधानमंत्री के साथ बैठकर चंद्रयान-2 को चंद्रमा पर उतरते हुए देखने का मौका मिलेगा. जिले में ये प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी. प्रतियोगिता के लिए जिन स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है वहां पर विभागीय अधिकारी लैपटॉप या फिर साइबर कैफे के जरिए छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details