मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल की अनिमितताओं के चलते दृष्टि बाधित छात्र बैठे हड़ताल पर, नहीं हो रही कोई सुनवाई

भेड़ाघाट स्थित शासकीय दृष्टि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने स्कूल में चल रही अनियमितताओं के चलते स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.

students-on-strike-due-to-school-irregularities-in-jabalpur
स्कूल की अनिमितताओं के चलते दृस्टि बधितार्थ छात्र बैठे हड़ताल पर

By

Published : Nov 26, 2019, 12:44 PM IST

जबलपुर। जिले के अंधमूक बाइपास के समीप भेड़ाघाट स्थित शासकीय दृष्टि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र स्कूल परिसर में ही बैठकर पिछले 2 दिनों से धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि स्कूल में फैली असुविधाओं के चलते वहां रहकर शिक्षा लेना मुश्किल होता जा रहा है.

स्कूल की अनिमितताओं के चलते दृष्टि बाधित छात्र बैठे हड़ताल पर


उन्होंने प्रबंधक से विद्यालय में निहित अनियमितताओं और असुविधाओं की काफी बार शिकायत की. काफी बार उन्हें इन अनियमितताओं से अवगत भी कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिव्यांग छात्रों का कहना है कि 2016 से इन असुविधाओं के चलते स्कूल में शिक्षा ग्रहण करना असंभव हो गया है. बता दें दिव्यांग छात्रों का यह प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से चल रहा है, लेकिन अभी तक स्कूल प्रबंधक ने इनकी सुध नहीं ली है.


स्कूल प्रबंधन पूरे मामले पर कुछ भी कहने से पीछे हट रहा है और कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया है. प्रदर्शनकारी दिव्यांग छात्रों का कहना है कि अगर आगे 24 घंटों के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details