जबलपुर।जबलपुर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर धरना दे दिया. ये लोग सुबह 9 बजे से लेकर धरने पर बैठे रहे. इन छात्रों ने बताया कि 5 साल पहले तक जबलपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 से 15 लाख रुपया प्रतिवर्ष पर प्लेसमेंट हो रहा था लेकिन अब स्थिति यह है कि अंतिम वर्ष की परीक्षा खत्म हुए 4 महीने बीत गए हैं लेकिन एक भी कंपनी कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए नहीं आई.
इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट नहीं :छात्रों का कहना है कि बीते 3 साल में मात्र एक कंपनी ने ही जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट दिया है. छात्रों को इस बात का डर है कि यदि इस महीने में भी कोई कंपनी नहीं आई तो छात्र-छात्राओं के सामने नौकरी ना लगने का संकट खड़ा हो जाएगा. उनके कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के जरिए पढ़ाई करवाई जा रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज की कई डिपार्टमेंट में प्रैक्टिकल करने के लिए मशीन नहीं हैं. कुछ विभागों में मशीन हैं लेकिन वह ऑपरेट नहीं की जा रही हैं. जब से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा का स्तर खराब हुआ है, उसके बाद से ही कंपनियों ने आना बंद कर दिया.