जबलपुर।मध्यप्रदेश में अभी छात्र संघ चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, पर छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज होने लगी है. चुनाव की आहट पर संगठन के नेता अपने आंदोलन और उपलब्धियां बता कर छात्रों को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
10 साल बाद दिखेगा छात्रों का दम, चुनावी तैयारियों में जुटे छात्र संगठन - प्रदेश संयोजक शुभांग गोटिया
मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव कब होंगे, इस पर अभी संशय बना है, लेकिन कॉलेजों में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
चुनावी तैयारियों में जुटे छात्र संगठन
वहीं, एबीवीपी के प्रदेश संयोजक शुभांग गोटिया ने कहा कि सदस्यता अभियान एबीवीपी का रूटीन कार्यक्रम है. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच रहे हैं, एनएसयूआई के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये छात्रों को भड़काने का फंडा है, हम उनकी तरह साल भर छात्रों से तमाम तरह की वसूली नहीं करते हैं.