जबलपुर। सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्ते आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. ज्यादातर लोग इन्हें पत्थर मारते हैं, तो कुछ लोग इन्हें भगाना चाहते हैं, लेकिन इन आवारा कुत्तों की सहारा दिशा इनवाती बनी हैं.
आवारा कुत्तों की मदद करती हैं दिशा स्ट्रीट डॉग लवर दिशा
जबलपुर की रहने वाली दिशा इनवातीस्ट्रीट डॉग लवर हैं, जो सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को चोट लगने पर अपने घर ले आती हैं. बकायदा ऐसे कुत्तों का इलाज करती हैं. इसके लिए घर में दो पिजड़े भी बनाए गए हैं, ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
दिशा इनवाती एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. साथ ही वह एक कलाकार भी हैं. दिशा का कहना है कि उन्हें जब भी समय मिलता है, वह सड़क पर घूमने वाले जानवरों की मदद करती हैं.
परिवार के लोगों की मदद
आवारा कुत्तों को घरों में रखना बेहद जोखिम भरा काम है. यह कुत्ते लोगों को काट भी सकते हैं, लेकिन दिशा अपने परिवार के साथ इन कुत्तों की देखभाल कर रही हैं. दिशा की बहन अंजना कहती हैं कि शुरुआत में तो उन्हें दिशा के शौक की वजह से परेशानी होती थी, लेकिन अब पूरा परिवार उनकी मदद कर रहा है.
सड़क पर घूमने वाले जानवरों के लिए सरकार के पास कई योजनाएं हैं, लेकिन ये योजनाएं कभी धरातल पर नजर नहीं आती हैं. दिशा की कोशिश बहुत अच्छी है. अगर ऐसी ही कोशिशें अन्य लोग करें, तो कुछ हद तक कुत्तों को बचाया जा सकता है.